नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना (Corona) संक्रमित 1,569 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना (Corona) महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,467 रही, जबकि कोरोना (Corona) संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 84 हजार 710 कोरोना (Corona) के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है।
फिलहाल देश में कोरोना (Corona) वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 16,400 है। दैनिक संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत है।
आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटने से 3 की मौत, 32 घायल
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.57 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 84 करोड़, 44 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।