उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी का सिलसिला जारी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ने से सक्रिय मामले कम हुये है मगर कोरोना के कारण हो रही मौतों की संख्या में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 15,747 नये मरीजों की पहचान की गयी है वहीं 26,179 मरीज स्वस्थ हुये है लेकिन इस दौरान 312 संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के कारण मरने वालों की तादाद बढ़ कर 16,957 हो चुकी है। हालांकि कोरोना मरीजों की रिकवरी में उत्तरोत्तर सुधार जारी है जिसकी बदौलत राज्य में अब एक लाख 93 हजार 815 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। पिछले 24 घंट में राज्य मे 2,63,118 कोरोना टेस्ट किये गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्ट की संख्या बढा कर तीन से सवा तीन लाख प्रतिदिन करने के निर्देश दिये हैं।
जज ऐसे आदेश न दें जो न्याय तंत्र में बाधक हो : इलाहाबाद हाईकोर्ट
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित रहे लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 900 नये मरीज सामने आये है जबकि 2759 मरीज स्वस्थ हाेकर घर वापस गये हालांकि 21 की मौत हो गयी। जिले में अब 14,229 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। लखनऊ के बाद कोरोना से प्रभावित मेरठ में आज भी कोरोना के 1464 नये मरीज पाये गये और 15 की मौत हो गयी। इस अवधि में 1707 मरीज स्वस्थ भी हुये।
प्राप्त रिपोर्ट में कानपुर में 344, वाराणसी में 587, प्रयागराज में 269, नोएडा में 718, गोरखपुर में 567, गाजियाबाद में 527, बरेली में 483, मुरादाबाद में 359, मुजफ्फरनगर में 386 और सहारनपुर में 308 नये मरीज मिले हैं हालांकि इनमें से से सभी जिलों में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नये मामलों की तुलना में अधिक है।
ब्लैक फंगस से किसी को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं : डॉ. एनबी सिंह
राज्य में सबसे अधिक 14,229 मरीजों का इलाज लखनऊ में चल रहा है जबकि मेरठ में 13,875 मरीज उपचाराधीन है। इसके अलावा नोएडा में 7629, वाराणसी में 7600, गोरखपुर में 7562, सहारनपुर में 6707, मुरादाबाद में 6026, कानपुर में 5417, बरेली मेे 5314, मुजफ्फरनगर में 5344 और झांसी में 4477 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।