Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

15वां वित्त आयोग अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में जारी

Financial Commission

वित्त आयोग

नई दिल्ली| एन के सिंह की अध्यक्षता में गठित 15वां वित्त आयोग अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। आयोग को 2021-26 के लिए अपनी रिपोर्ट 30 अक्टूबर, 2020 तक सरकार को सौंपनी है।

रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले 15वें वित्त आयोग के चेयरमैन एन के सिंह ने पूर्व वित्त आयोग के प्रमुखों के साथ बैठक की। यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब आयोग अपनी सिफारिशों को लेकर विचार-विमर्श को लेकर प्रक्रिया पूरी कर चुका है और अंतित रिपोर्ट देने की तैयारी में है।

प्याज की बढ़ती महंगाई से निजात के लिए सरकार ने किया ये उपाय

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये हुई शिष्टाचार बैठक में आयोग के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। बयान के अनुसार, 15वें वित्त आयोग के चेयरमैन सिंह और अन्य सदस्यों ने 12वें और 13वें वित्त आयोग के चेयरमैन क्रमश: सी रंगराजन और डा. विजय केलकर के साथ बैठक की।

सिंह ने बैठक में कहा, यह पिछले 20 वर्षों में हमारे संघीय इतिहास का प्रतिनिधित्व है। पंद्रहवे वित्त आयोग को 2021-26 के लिए अपनी अंतिम रिपोर्ट 30 अक्तूबर, 2020 तक उपलब्ध करानी है। आयोग अपना काम पूरा करने के लगभग करीब है।

Exit mobile version