Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश में अब तक 16.41 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद

wheat

wheat

उत्तर प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत अभी तक 16.41 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की हुई है ।

राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग तथा अन्य क्रय एजेन्सियों ने अब तक कुल 16.41 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है। जिसका मूल्य 3242.00 करोड़ रुपये है तथा 319025 किसानों को लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने बताया कि गतवर्ष इस अवधि तक कुल 9.41 लाख मीट्रिक टन खरीद की गयी थी। इस प्रकार गतवर्ष से लगभग 80 प्रतिशत अधिक खरीद की गयी है। कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दौरा भी प्रदेश में 5600 अधिक गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित है, जिन पर सुचारू रूप से गेहूँ खरीद की जा रही है।

यह समय नकारात्मक बातों का नहीं, कोरोना योद्धाओं का बढ़ाएं मनोबल : योगी

श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में औसतन 90,000 से 1,00,000 मीट्रिक टन दैनिक गेहूँ की खरीद की जा रही है तथा पांच मई को 1.17 लाख मीट्रिक खरीद की गयी, जो कि इस सत्र में एक दिन में सर्वाधिक खरीद है। खाद्य विभाग- 3.94 लाख मीट्रिक टन ,भारतीय खाद्य निगम ने 0़ 45 लाख, पीसीएफ 07.53 लाख ,पीसीयू 2.17 लाख , एसएफसी 0़ 42 लाख मी0टन, यूपीएसएस-1.49 लाख एवं मण्डी परिषद-0.39 लाख मीट्रिक टन खरीदा गया।

उन्होंने बताया कि क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने के लिए छाया व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गयी है तथा कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सैनेटाइजर, मास्क इत्यादि की व्यवस्था की गयी है। कोविड प्रोटोकाॅल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये कृषक हित में खरीद की जा रही है। इस वर्ष गेहॅू का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। खरीद 15 जून, 2021 तक जारी रहेगी।

Exit mobile version