Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा, लाखों की नकदी सहित 16 जुआरी गिरफ्तार

gamblers arrested

gamblers arrested

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत एक गेस्ट हाउस में जुआ हो रहा था। पुलिस ने मंगलवार की रात छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से लाखों की नकदी, मोबाइल, ताश की गड्डी सहित 16 अभियुक्तों (gamblers arrested ) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार खुलासा किया है।

सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मंगलवार की रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्हें स्टेशन रोड स्थित एन.एच गार्डन स्थित बंद कमरे में जुआ होने की सूचना मिली।

उन्होंने पुलिस टीम के साथ सूचना पर छापेमार कार्यवाही करते हुए 16 अभियुक्तों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से 1,99,000 रूपये माल फड़ व जामा तलाशी से 8600 रूपये नगद व 2 ताश की गड्डी एवं 14 मोबाइल फोन व बरामद किए हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रमेश चन्द तिवारी पुत्र सुरेश चन्द तिवारी निवासी रहटगली कस्बा व थाना शिकोहाबाद, भरत यादव पुत्र स्व. सूर्य वर्मा निवासी शम्भू नगर कस्बा व थाना शिकोहाबाद, विजय उर्फ वेद प्रकाश यादव पुत्र स्व. राजेन्द्र कुमार निवासी यादव कालोनी कस्बा व थाना शिकोहाबाद, नगेन्द्र पुत्र रामबीर सिंह निवासी गुलाबबाडी कस्बा व थाना शिकोहाबाद, विपन यादव पुत्र महीपाल यादव निवासी वंशीपुरम कस्बा व थाना शिकोहाबाद, बन्टी यादव पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी स्टेशन रोड कस्बा व थाना शिकोहाबाद, पंकज यादव पुत्र जयनरायन यादव निवासी बन्शी पुरम कस्बा व थाना शिकोहाबाद, चन्द्रसेन पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी पथवारी रोड कस्बा व थाना शिकोहाबाद, सुनील यादव पुत्र ब्रजपाल निवासी खेडा मोहल्ला कस्बा व थाना शिकोहाबाद, बाबू राम पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी स्टेशन रोड कस्बा व थाना शिकोहाबाद, अजय कुमार पुत्र शिवराम निवासी गुडा थाना नसीरपुर, नरेन्द्र कुमार पुत्र राजबीर निवासी सलेमपुर खरका थाना नंगला खंगर, इन्द्रजीत पुत्र लज्जाराम निवासी सलेमपुर खरका थाना नंगला खंगर, रविन्द्र सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी खेड़ा मोह्लाला थाना शिकोहाबाद, राजकिशोर पुत्र शेर सिंह निवासी गुडा थाना नसीरपुर व पवन मिश्रा पुत्र मंगल सेन मिश्रा निवासी मीरकली कस्बा व थाना शिकोहाबाद बताए हैं। बताया गया है कि पकड़े गए लोगों में शिक्षक, वकील व व्यापारी भी शामिल हैं।

Exit mobile version