लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने 16 IPS अधिकारियों के तबादले (Transfer) किए गए हैं, जिसमें 10 जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया है। विशेष रूप से देवरिया, आजमगढ़ और कुशीनगर के एसपी को डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर साइडलाइन कर दिया गया है।
इन तबादलों (Transfer) को जिला स्तर पर बढ़ते अपराध, धर्मांतरण की शिकायतों और स्थानीय नेताओं की शिकायतों से जोड़ा जा रहा है। नवरात्रि जैसे संवेदनशील अवसर पर शांति बनाए रखने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये तबादले प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं। तबादला आदेश में कई संवेदनशील जिलों पर फोकस किया गया है। देवरिया, आजमगढ़ और कुशीनगर के पूर्व एसपी अब मुख्यालय से संबद्ध हैं, जबकि इन जिलों में नए चेहरों को कमान सौंपी गई है।
यहां देखें पूरी लिस्ट:
जय प्रकाश सिंह एसपी, उन्नाव
संजीव सुमन एसपी, देवरिया
नीरज जादौन एसएसपी, अलीगढ़
अशोक कुमार मीना एसपी, हरदोई
अभिषेक वर्मा एसपी, सोनभद्र
दीपक भूकर एसपी, प्रतापगढ़
डॉ। अनिल कुमार एसएसपी, आजमगढ़
केशव कुमार एसपी, कुशीनगर
अभिजीत आर। शंकर एसपी, अम्बेडकर नगर
अभिषेक भारती एसपी, औरैया
मनीष कुमार शांडिल्य डीसीपी, प्रयागराज
अनिल कुमार झा एसपी, रेलवे आगरा
सर्वेश कुमार मिश्रा सेना नायक, चौथी वाहिनी पीएसी
इसके अलावा, संतोष कुमार मिश्रा (पूर्व एसपी, कुशीनगर), हेमराज मीणा (पूर्व एसपी, आजमगढ़) और विक्रांत वीर (पूर्व एसपी, देवरिया) को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। इन अधिकारियों के खिलाफ जिला स्तर पर नेताओं की शिकायतें दर्ज होने की जानकारी मिली है।
कुशीनगर में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण के आरोप, देवरिया में अपराध की बढ़ती घटनाएं और आजमगढ़ में लगातार हो रही आपराधिक वारदातें इन तबादलों का प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं।








