Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोयला खदान में लगी भीषण आग, 16 लोगों की मौत

coal mine

coal mine

दक्षिणी चीन में कोयला खदान (Coal Mine) में आग (Fire) लगने से रविवार को 16 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि गुइझोउ प्रांत के पानझोउ शहर में शांजियाओशू कोयला खदान में यह आग लगी। पानझोउ शहर की सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मरने वाले लोग खदान में कन्वेयर बेल्ट में आग लगने के बाद फंस गए थे।

दुनिया में ग्रीनहाउस गैसों का सबसे बड़ा उत्सर्जक चीन, अपनी पवन और सौर ऊर्जा क्षमता के बड़े पैमाने पर विस्तार के बावजूद बिजली के लिए कोयले पर बहुत अधिक निर्भर है। देश के कोयला खनन उद्योग ने हाल के वर्षों में श्रमिकों के लिए सुरक्षा स्थितियों में सुधार किया है, लेकिन ऐसे हादसों में मौतें अभी भी होती हैं।

दरअसल चीन की कोयला खदान (Coal Mine)में रविवार को आग लग गई। यह खदान राजधानी बीजिंग से लगभग 3,600 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में पानझोउ शहर में है।

देश को मिली 2 हाइड्रोजन बस की सौगात, हरदीप सिंह पुरी ने दिया ग्रीन सिग्नल

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कोयला खदान में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। सरकार ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस में कहा कि आग बुझा दी गई है। प्रारंभिक जांच में कन्वेयर बेल्ट में आग लगने की बात सामने आ रही है।

Exit mobile version