Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अफगानिस्तान बम ब्लास्ट में 16 की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

अफगानिस्तान बम ब्लास्ट में 16 की मौत 16 killed in Afghanistan bomb blast

अफगानिस्तान बम ब्लास्ट में 16 की मौत

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के फिरोजको शहर में रविवार को हुए बम धमाके में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही करीब 100 से ज्यादा लोग इस धमाके में घायल हुए हैं।

वैज्ञानिकों का कोरोना वायरस पर बड़ा दावा, अगले साल फरवरी में देश में होगा कंट्रोल में

फिलहाल कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसीलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। ये धमाका अफगानिस्तान के घोर इलाके में स्थित पुलिस कार्यालय के ठीक बाहर किया गया है। धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी, साथ ही इसने आसपास चल रहे कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

अफगानिस्तान पुलिस ने बताया कि मिनी बस में हुआ जोरदार धमाका

अफगानिस्तान पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौतों का फाइनल आंकड़ा नहीं बताया जा सकता है। इसे लेकर बाद में अपडेट किया जाएगा। स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि हॉस्पिटल में भर्ती कई लोगों की हालत नाजुक है।

उन्होंने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरन ने कहा कि कार बम हमला प्रांतीय पुलिस प्रमुख के कार्यालय के प्रवेश द्वार पर किया गया।

अफगानिस्तान में दशकों से जारी है यह युद्ध

यह हमला ऐसे समय पर किया गया है जब कतर में तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता जारी है। देश में दशकों से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए यह वार्ता हो रही है। घोर में हमले की किसी ने फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है।

अभी ठीक दो हफ्ते पहले भी अफगानिस्तान में एक विस्फोट हुआ था। अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत में 3 अक्टूबर को यह घटना हुई थी। यह विस्फोट पूर्वी नांगरहर प्रांत के पूर्वी इलाके गानीखिल जिला में गवर्नर कंपाउंड के नजदीक हुआ था, जिसमें 15 लोग मारे गए और 30 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Exit mobile version