Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 16 मरीजों की चली गई रोशनी, स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली

Cataract Operation

Cataract Operation

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मेटियाबुरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन (Cataract Operation) के बाद लगभग 16 लोगों की आखें और खराब हो गईं। यहां तक की कुछ को तो देखने में भी समस्या हो रही है। जांच में ये बात सामने आई है कि मरीजों की आखों में फंगल इंफेक्शन हुआ है। लेकिन ये फंगल इंफेक्शन कैसे हुआ इस बात की भी जांच जारी है।

सरकारी अस्पताल के ओटी में हुई इतनी बड़ी गड़बड़ी के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन (Cataract Operation)  के दौरान करीब 16 लोगों को आंखों में दिक्कत हुई। शुरुआती रिपोर्टों में ये जानकारी सामने आई है कि संक्रमण फंगस के कारण हुआ है।

नेत्र रोग विशेषज्ञों का मानना ​​है कि संक्रमण फैलने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। मेत्याबुरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ओटी काफी अत्याधुनिक है, ऐसे में कुछ विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ओटी रूम में संक्रमण की संभावना कम है। लेकिन फिर सवाल ये उठता है कि क्या मोतियाबिंद ऑपरेशन (Cataract Operation)  के बाद घर लौटने पर मरीज संक्रमित हो गए? लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर संक्रमण अस्पताल के बाहर होता, तो मरीजों को तीन हफ्ते के बाद समस्या का सामना करना पड़ता, लेकिन इस मामले में मरीजों को ऑपरेशन के चार दिन बाद ही दिक्कत हो रही है।

स्वास्थ्य सचिव ने बुलाई अहम बैठक

विशेषज्ञों का अनुमान है कि संक्रमण सर्जिकल सोल्यूशन या किसी इक्विपमेंट के कारण हो सकता है। ऐसे में स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने शुक्रवार दोपहर मोतियाबिंद ऑपरेशन (Cataract Operation) मामले पर आपात वर्चुअल बैठक की। इसमें राज्य के 104 नेत्र अस्पतालों के अधिकारियों को शामिल किया गया।

पहलगाम में भारी बारिश, अस्थायी रूप से स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा

बैठक में राष्ट्रीय अंधता उन्मूलन परियोजना के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में नेत्र रोग विभाग के प्रमुखों के साथ-साथ माइक्रो बायोलॉजी विभाग के प्रमुखों को भी रहने को कहा गया। संक्रमण नियंत्रण के लिए जिम्मेदार नर्सों के भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल किया गया। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

Exit mobile version