नोएडा। थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बंद हुई एक बीमा पॉलिसी शुरू करने के नाम पर सेवानिवृत्त अधिकारी से एक करोड़ 62 लाख रुपए ठगने के मामले में 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारी सुदामा प्रसाद ने कुछ दिन पूर्व थाना सेक्टर 113 में मामला दर्ज करवाया था, कि कुछ लोगों ने उनकी बंद पड़ी पॉलिसी को चालू करने के नाम पर उनसे संपर्क किया, तथा विभिन्न मदों में उनसे एक करोड़ 62 लाख रुपये ले लिए।
उन्होंने बताया कि आरोपी गाजियाबाद के साहिबाबाद में अवैध कॉल सेंटर चलाते थे, तथा वहीं से लोगों को फोन करके अपने जाल में फंसाते थे। इन लोगों ने सैकड़ों लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है।