Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंग्रेजी शराब की 160 पेटी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Illegal Liquor

Illegal Liquor

बुलंदशहर। जिले की बीवी नगर पुलिस ने स्वाट और आबकारी विभाग की टीम की मदद से हरियाणा से तस्करी कर पूर्वी उत्तर प्रदेश ले जाए जा रही अंग्रेजी शराब (Liquor) की 160 पेटी बरामद कर 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने शराब की पेटी लाकर ले जा रही लग्जरी बस को भी कब्जे में लिया है बरामद शराब का बाजारी मूल्य 15 लाख रूपये बतायी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्र नाथ तिवारी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि बीवी नगर के थाना प्रभारी पटनीश कुमार स्वाट प्रभारी मोहम्मद असलम के नेतृत्व में पुलिस दल ने सूचना के आधार पर गुरुवार की रात में परतापुर गुलावठी बॉर्डर पर एक लग्जरी बस की जांच में अंग्रेजी शराब (Liquor) की 160 पेटी मिली। इन पेटियों में इंपीरियल ब्लू व्हिस्की अद्दे भरे हुए थे ।

पुलिस ने बस ड्राइवर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया जिनकी शिनाख्त शिवकुमार त्यागी निवासी मांगरोली थाना दोघट जिला बागपत, भूरा निवासी रेवाड़ी थाना सकीट जिला एटा और राहुल निवासी जगबजपुर थाना सिरौली जिला बरेली के रूप में हुई ।

गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे हरियाणा से शराब की तस्करी पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए करते हैं जहां तस्करी कर लाई शराब को लाभकारी मूल्य पर बेच दिया जाता है। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि तीनों के विरुद्ध बीवी नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Exit mobile version