मेरठ। पुलिस और आबकारी विभाग ने शनिवार को हस्तिनापुर क्षेत्र में 160 लीटर अवैध कच्ची शराब (raw liquor) बरामद की। इसके साथ ही मौके पर मिले 08 हजार लीटर लहर को नष्ट कर दिया गया।
हस्तिनापुर थाने के एसएसआई मुनेश पाल सिंह, दरोगा सुरेश कुमार, अनिल, गौरव, नितिन, मोरमुकट, आबकारी निरीक्षक राजेश तिवारी, बिजेंद्र, मुकेश, दीपक की टीम ने शनिवार को किशनपुर गांव के जंगल में छापेमारी की। इस टीम ने अवैध कच्ची शराब बनते हुई पकड़ी। दो लोग मौके से फरार हो गए।
मौके पर अवैध शराब बनाने की दो भट्ठी, शराब बनाने के उपकरण, 02 रबड़ की ट्यूब, 01 जरीकैन में लगभग 162 लीटर कच्ची शराब(raw liquor) , भट्ठी के आस-पास करीब 14-15 गड्ढों में प्लास्टिक की पॉलिथीन में गढ़ा लगभग 08 लीटर लहन बरामद हुआ। टीम ने इस लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
इस बारे में हस्तिनापुर थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार होने वाले एक आरोपित की पहचान गुरदास निवासी लतीफपुर हस्तिनापुर के रूप में हुई। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।