Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इटावा में 162 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1470 पहुंची

कोरोना पॉजिटिव

इटावा में 162 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में पिछले 24 घंटों के दौरान 162 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1470 हो गयी है।

मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज 162 और कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1470 हो गयी है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना ने अब तक की सबसे बड़ी दस्तक हुई थी ।

जौनपुर में 66 नए कोरोना पॉजिटिव मिले , संख्या 3320 हुई

एक साथ 127 लोगों के संक्रमित होने से जहां संख्या में तेजी से इजाफा हुआ जिससे प्रशासन की भी बेचैनी बढ़ गई है। इन 127 मे जिला जेल के 77 कैदी भी शामिल हैं। जिसके बाद पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है।

उन्होंने बताया कि शासन स्तर से लगातार टेस्टिंग करके सभी कैदियों को क्वारंटीन करने के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही जिले में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ मॉनीटरिंग के आदेश दिए गए। अचानक बड़ी संख्या के चलते जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1470 पहुंच गया है।

कोरोना इफेक्ट : अब उम्मीदवार दाखिल कर सकते हैं ऑनलाइन नामांकन

इटावा जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 32 लोगो की मौत हो चुकी है ।

Exit mobile version