वाराणसी। वाराणसी में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 164 नये मामले सामने आने के साथ ही उनकी संख्या बढ़कर 8,506 हो गई है।
लखनऊ मेट्रो सुबह छह से रात 10 बजे तक चलेगी, स्मार्ट कार्ड या टोकन से कर सकेंगे सफर
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गुरुवार को मिली 2113 जांच रिपोर्ट में से 164 और लोगों के संक्रमित पाये जाने के साथ ही जिले में उनकी संख्या बढ़कर 8,506 हो गई। इनमें से 6,466 संक्रमित लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 1,897 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित 142 लोगों की जानें जा चुकी हैं।