Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना के 16504 नए मामले, रिकवरी दर 96.19 फीसदी प्रतिशत

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी पड़ती जा रही है और पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार 16 हजार के करीब नये मामले आये हैं तथा इस महामारी को मात देने वालों की दर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,504 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 40 हजार से अधिक हो गयी है। इससे पहले 29 दिसम्बर को 16,432 मामले आये थे।

पिछले 24 घंटों के 19,557 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99.46 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.19 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 3267 घटकर 2.43 लाख रह गये और इनकी दर 2.36 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 214 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,49,649 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 93 कम हुए हैं और इनकी संख्या 65,467 रह गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 3141 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 7.07 लाख हो गया है।

भारत में क्यों मर रहे हैं पक्षी, क्या किसी अनहोनी की है दस्तक?

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में सर्वाधिक 1183 की बढ़ोतरी हुई है जिससे इनकी संख्या 55,471 रह गयी है। वहीं 18.36 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 35 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,666 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 5044 रह गयी। वहीं दूसरे दिन भी 14 और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,585 हो गयी है। दिल्ली में 6.11 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 59 बढ़कर 10,912 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,107 हो गया है तथा अब तक करीब 8.98 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3070 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7115 लोगों की मौत हुई है और 8.72 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 458 कम होकर 12,858 रह गये। इस महामारी से 8403 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.66 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8127 रह गयी है तथा अभी तक 12,156 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक आठ लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव को मिलेगी विंध्याचल के पत्थरों से मजबूती

ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 2217 रह गये हैं , वहीं करीब 3.26 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1883 हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले 282 कम होकर 5106 रह गये हैं और 1551 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.81 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 562 कम होकर 10,446 रह गये हैं और 9792 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.34 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 3361 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.58 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5376 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 8852 रह गयी है तथा अब तक 2.31 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3641 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले सर्वाधिक 537 कम होकर 9980 रह गये हैं। राज्य में 2.68 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 14 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3400 हो गयी है।

सोने की चमक आसमान पर, चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानिए कीमतें

गुजरात में सक्रिय मामले 9250 रह गये हैं तथा 4318 लोगों की मौत हुई है और 2.33 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 319 कम होकर 4473 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1405 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.46 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2917, राजस्थान में 2710, जम्मू-कश्मीर में 1886, उत्तराखंड में 1527, असम में 1052, झारखंड में 1035, हिमाचल प्रदेश में 944, गोवा में 741, पुड्डुचेरी में 633, त्रिपुरा में 385, मणिपुर में 358, चंडीगढ़ में 320, मेघालय में 139, सिक्किम में 129, लद्दाख में 127, नागालैंड में 79, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version