Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान में कोरोना के 1669 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1669 नए मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को इसकी संख्या बढ़कर एक लाख पार हो गयी वहीं 14 लोगों की मौत हो जाने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1214 पहुंच गया।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 335, जोधपुर में 280, कोटा में 152, अलवर में 109, अजमेर में 101, उदयपुर में 80, सीकर और बीकानेर में 56-56, गंगानगर में 32, भीलवाड़ा में 29, नागौर में 47, प्रतापगढ़ में 27, झालावाड़ में 24, पाली में 44, सिरोही में 25।

गृहमंत्री अमित शाह की तबीयत बिगड़ी, एम्स में हुए एडमिट

बाड़मेर में 24, बारां में 23, बूंदी में 23, राजसमंद में 22, भरतपुर में 22, चित्तौड़गढ़ में 21, चूरू में 21, झुंझुनू में 20, डूंगरपुर में 20, धौलपुर में 17, हनुमानगढ़ में 17, बांसवाड़ा में 16, जालौर में 15, सवाई माधोपुर में चार, टोंक में टोंक, करौली और दौसा में दो-दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 705 पहुंच गई।

परिवार की आर्थिक स्थिति के लिये लाभदायक होता है तुलसी का पौधा

राज्य में अब तक 26 लाख 30 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं।अब राज्य में कुल 16 हजार 582 एक्टिव केस बचे है।

Exit mobile version