Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उप्र में पिछले 24 घंटों में 1685 नए मामले, कोरोना को मात देने वालों की संख्या में हो रहा सुधार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग के रफ्तार पकड़ने के साथ नये संक्रमित मरीजों की पहचान का सिलसिला भी जोर पकड़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 1685 नये मामले सामने आये जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में कोरोना के 197 नये मरीज सामने आये जबकि गाजियाबाद में 144, नोएडा में 112,कानपुर में 88,मेरठ में 67,झांसी में 66,बलिया में 73,संभल में 49 और गोरखपुर में 42 नये मरीज मिले हैं।

छेड़छाड़ पर फूटा नर्सों का गुस्सा, कर दी डॉक्टर पर थप्पड़ों और मुक्कों की बरसात

राज्य के विभिन्न जिलों में इस अवधि में 29 मरीजों की मृत्यु हुयी वहीं 763 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस चले गये। राज्य में अब तक कोरोना बीमारी से उबरने वालों की संख्या 25 हजार 743 हो गयी है। इसके बावजूद विभिन्न अस्पतालों में 14 हजार 628 मरीज बीमारी से लड़ रहे हैं। राज्य में अब काेरोना से 1012 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सबसे ज्यादा 95 मरीजों की मृत्यु आगरा में हुयी है जबकि मेरठ और कानपुर में 93-93 मरीजों ने दम तोड़ा है।

मौजूदा समय में कोरोना के सबसे ज्यादा 1728 मरीज लखनऊ में भर्ती है वहीं गाजियाबाद में 1407,नोएडा में 873 और कानपुर में 737 मरीज स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

Exit mobile version