धनतेरस और दीपावली पर्व से पहले राज्य सरकार ने सोमवार की शाम को 17 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं।
तबादलों के क्रम में सोमवार को रजनी को गौतमबद्धनगर से अपर पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, शैलेन्द्र सिंह को अयोध्या से जौनपुर, पूणेन्दू सिंह को बाराबंकी, कुलदीप सिंह को मुजफ्फरनगर, नम्रिता श्रीवास्तव को बलरामपुर, अतुल कुमार सोन को गाजियाबाद से अयोध्या, वंशराज सिंह यादव को फतेहपुर से उप सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद।
श्री लाल साहब यादव को मिरजापुर से उप सेना नायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, देवेन्द्र भूषण को मेरठ से उप सेना नायक मिरजापुर, जोगेन्द्र पाल को गाजियाबाद से उप सेना नायक सीतापुर।
रविन्द्र कुमार वर्मा को भदोही से पीएसी मुख्यालय, आशुतोष मिश्रा को प्रयागराज से उप सेना नायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, बलरामाचारी दुबे को श्रावस्ती से उप सेना नायक द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर।
मुख्य सचिव ने सचिवालय के कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए की बैठक
अनुराग सिंह को उप सेना नायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा, अरविन्द मिश्रा को उप सेना नायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, सतीश चन्द्रा को अलीगढ़ से प्रयागराज और अखिलेश भदौरिया को प्रयागराज से अलीगढ़ में भेजा गया है।