नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी कार्यालय में 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी पार्टी की दिल्ली इकाई की मीडिया सेल के प्रमुख ने दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के मामले मिलने की वजह से बुधवार को परिसर में सैनिटाइजेशन का काम होगा, जिसकी वजह से दफ्तर बंद रहेगा।
17 people test COVID-19 positive at Delhi BJP office: party's Delhi unit media cell head
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2020
अशोक गोयल ने बताया कि दिल्ली बीजेपी दफ्तर के परिसर में रहने वाले सभी स्टाफ सदस्यों और उनके परिवारों की रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोरोना की जांच करवाई गई थी। इसमें 17 कोविड-19 पॉजिटिव निकले। उन्होंने बताया कि 17 लोगों में से गार्ड, ड्राइवर और दो चपरासी शामिल हैं। इन सभी को कोविड सेंटर भेज दिया गया है।
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, कई घरों के उपकरण फूंके
पार्टी के नेताओं ने बताया कि दिल्ली बीजेपी संगठन सचिव सिद्धार्थन के ड्राइवर पहले कोविड पॉजिटिव मिले, लेकिन बाद में वे निगेटिव पाए गए। चार दिन पहले ही दफ्तर के चपरासी की कोरोना जांच करवाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई। इसके बाद पार्टी ने दफ्तर में रहने वाले सभी स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच करवाने का फैसला लिया।