Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

17 साल की शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, लगातार दोनों पारी में तोड़ा रिकॉर्ड

17-year-old Shefali Verma created history, broke record in both consecutive innings

17-year-old Shefali Verma created history, broke record in both consecutive innings

शेफाली वर्मा ने जब से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रखा है वे लगातार अपने खेल से प्रभावित करती आ रही हैं और लगातार रिकॉर्ड बनाती आ रही हैं। अभी तक भारत की महिला टी20 की अहम सदस्य शेफाली को वनडे खेलने का मौका तो नहीं मिला है लेकिन वह टेस्ट डेब्यू करने में सफल रही हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस समय खेले जा रहे टेस्ट मैच में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उतरते ही रिकॉर्ड बना दिए हैं।

उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी में 96 रन बना रिकॉर्ड बनाया तो दूसरी पारी में उतर कर वह फिर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर ले गईं। (File Photo) शेफाली महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में 100 से ज्यादा रन बनाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। शेफाली ने पहली पारी में 96 रन बना पाई थीं और शतक से चूक गई थीं, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने टेस्ट मैच में कुल 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. शेफाली ने ये काम 17 साल 141 दिन की उम्र में किया।

15 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड टीम की पूर्व खिलाड़ी शार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा है। एडवर्ड्स ने 1998 में 18 साल 235 दिनों में एक टेस्ट मैच में कुल 100 से ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में मिलाकर कुल 130 रन बनाए थे जिसमें पहली पारी में 53 और दूसरी पारी में 77 रन शामिल थे।  इसी साल यानी 1998 में श्रीलंका की चामानी सेनेविरारत्ना ने 19 साल 154 दिनों की उम्र में टेस्ट मैच में कुल 100 से ज्यादा रन बनाए थे। यह चामानी के करियर का पहला और आखिरी टेस्ट था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच में दोनों पारी में बल्लेबाजी की थी और 148 रन बनाए थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 43 और दूसरी पारी में नाबाद 105 रन निकले थे।

 

Exit mobile version