Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 1703 नए मामले, रिकवरी दर 94.23 फीसदी हुई

लगभग दो हफ़्तों की तेज़ी के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी। मंगलवार को प्रदेश के 75 जिलों में संक्रमण के 1,703 नये मामले मिले हैं, जबकि 29 और की मौत हो गयी।

राजधानी लखनऊ में भी ताज़े केसेस के कमी आयी और 240 पॉजिटिव मिले हैं जबकि महामारी से सात ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही लखनऊ में अब तक होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,000 पार हो गया है। नये मामलों में कमी आने से प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत भी बढ़ा है। प्रदेश में अब रिकवरी का प्रतिशत 94.23 फीसदी हो गया है।

प्रदेश के प्रमुख जिलों प्रयागराज, कानपुर नगर और वाराणसी में संक्रमण की दर कम होने की वजह से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, एनसीआर क्षेत्र में आने वालों जिलों में अभी भी बड़ी संख्या में नये पीड़ित मिल रहे हैं। लखनऊ के बाद मेरठ में 156, ग़ाज़ियाबाद में 127, आगरा में 113 और गौतम बुद्ध नगर में 112 संक्रमित मिले हैं। वैसे इसके बाद प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 5,38,031 मामले मिल चुके हैं।

गुजरात : भाजपा के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का कोरोना संक्रमण से निधन

सूबे में मरने वालों का आंकड़ा भी अब बढ़ कर 7,788 हो गया है। लखनऊ के अलावा मरने वालों में मेरठ, इटावा के 3-3, वाराणसी, बहराइच, बलरामपुर के 2-2,  श्रावस्ती, बांदा, जालौन, चंदौली, गोंडा, बुलंदशहर, आजमगढ़, शाहजहांपुर, मुज़फ्फरनगर और कानपुर नगर के 1-1 मरीज़ शामिल हैं। राजधानी लखनऊ में रोज़ मिल रहे संक्रमितों का संख्या भले ही कम हो लेकिन मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। यहां अब तक कुल 68,557 कोरोना पीड़ित मिल चुके हैं और अब तक 1002 की जान जा चुकी हैं।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 23,670 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। 11,025 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्राइवेट अस्पतालों में 2,357 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अलावा बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2059 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,14,087 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। सर्विलांस टीम के माध्यम से 4,71,880 टीम दिवस के माध्यम से 2,97,26,115 घरों के 14,52,41,530 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से सोमवार को एक दिन में 1789 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 2,28,817 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया।

Exit mobile version