Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 1746 नए मामले, रिकवरी रेट 91.62 फीसदी पहुंचा

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है और सोमवार को रिकवरी दर बढ़ कर 91.62 फीसदी पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार तक कोरोना के चार लाख 56 हजार 865 मरीजों की पहचान की जा चुकी थी जिनमें चार लाख 18 हजार 685 मरीज संक्रमण से उबर कर स्वस्थ हो चुके थे। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 31,495 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिनमें आधे से अधिक होम आइसोलेशन में है।

इमरती देवी पर अपमानजनक बयान देने के लिए कमलनाथ को नोटिस जारी

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1746 नये मामले सामने आये जबकि इस अवधि में 3,093 मरीज स्वस्थ हुये। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 91.62 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है। कोरोना से अब तक 6685 मरीज अपनी जान गंवा चुके है। पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुयी है।

अपर मुख्य सचिव गृह अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही है। पिछली 17 सितम्बर से अब तक 36 हजार 740 सक्रिय मरीज कम हुये है जो 54 फीसद से अधिक है। रविवार को एक लाख 35 हजार 506 सैंपल की जांच की गयी जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 31 लाख 47 हजार 388 संदिग्धों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।

आज से खुले स्कूल, पेरेंट्स की लिखित अनुमति के साथ स्कूल पहुंचे छात्र

उन्होने बताया कि बगैर लक्षण वाले 14,765 कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है जबकि 2561 मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे है वहीं बचे हुये मरीज सरकारी कोविड अस्पतालों मे उपचार करा रहे हैं।

Exit mobile version