केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Samman Nidhi) योजना चलाती है। इस योजना के जरिए पात्र किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। ऐसे में लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त के तौर पर दिया जाता है। इसी कड़ी में 16 किस्त मिलने के बाद अब अगली बारी 17वीं किस्त की है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको इस किस्त का लाभ मिले तो आपके लिए जरूरी है कि आप पहले कुछ काम पूरे करवा लें। वरना आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
इन कामों को जरूर करवा लें:-
आप 17वीं किस्त का लाभ चाहते हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो। अगर ऐसा नहीं है, तो इस काम को जल्द से जल्द पूरा करवा लें। वरना आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
किस्त का लाभ लेने के लिए आपको भू-सत्यापन और ई-केवाईसी जैसे काम भी करवाने होते हैं। ये दोनों ही काम बेहद जरूरी हैं। अगर ये दोनों या इनमें से कोई भी एक काम नहीं हो पाता है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
इस दिन आ सकती है पीएम सम्मान निधि की 10वीं किस्त
अगर आप पीएम किसान योजना (PM Samman Nidhi) से नए जुड़े हैं, तो ध्यान दें कि आपके द्वारा जो बैंक खाते की जानकारी दी गई है वो सही हो। अगर इसमें कोई गलती है, तो भी आपकी किस्त अटक सकती है।
17वीं किस्त कब आ सकती है?
वैसे तो अभी 17वीं किस्त जारी होने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद जून महीने में ये किस्त जारी हो सकती है।