Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देवघर में बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 18 कांवड़ियों की मौत

18 devotees died in a road accident in Deoghar

18 devotees died in a road accident in Deoghar

झारखंड के देवघर में मंगलवार को नाग पंचमी के दिन एक बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। यहां पर मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस और रसोई गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि कांवड़ियों को ले जा रही बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। ये हादसा तड़के करीब 4:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुआ है।कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई।

निशिकांत दुबे ने पुष्टि की

इस हादसे को लेकर पहले दुमका जोन के महानिरीक्षक ने बताया था कि इस हादसे (Accident) में कम से कम 5 कांवड़ियों की मौत हुई है। वहीं, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है। अब भाजपा नेता और क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने पुष्टि की है कि इस हादसे (Accident) में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा- “मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका

हादसे (Accident) के बाद जिला प्रशासन की ओर से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। घायलों को पास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है। हादसे मे कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिस कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Exit mobile version