Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ समेत यूपी के 18 जिले बनेंगे सेफ सिटी, महिला सुरक्षा पर जाने योगी सरकार का प्लान

Safe Cities

18 districts of UP including Lucknow will become safe cities

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) महिलाओं के लिए शहरों में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित कराने के लिए 17 नगर निगमों और गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत 18 शहरों को छह महीने में सुरक्षित (Safe City) बनाएगी। इसके बाद एक साल के भीतर प्रदेश के सभी 75 जिलों के एक-एक निकाय को सेफ सिटी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को मेयर और अध्यक्षों की कार्यशाला में नगर विकास विभाग और गृह विभाग के प्रमुख सचिवों को ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने शहरों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए निकायों की प्रोत्साहन योजना शुरू करने का ऐलान भी किया।

इसके लिए स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, अच्छी सड़कें, सेफ सिटी (Safe City) और आत्मनिर्भरता जैसे पांच मानक तय किए हैं। अपने जिले में प्रथम आने वाली नगर पंचायत को एक करोड़, नगर पालिका को दो करोड़ और नगर निगम को 10 करोड़ अतिरिक्त दिए जाएंगे।

सेफ सिटी (Safe City) में ये सुविधाएं मिलेंगी

पहले चरण वाले शहर

गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, फिरोजाबाद, मथुरा-वृंदावन, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या।

Exit mobile version