मलप्पुरम। केरल में मलप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर हुए विमान हादसे में शनिवार को 18 लोगों की मौत और कई लोगाें के घायल होने की पुष्टि की है।
श्री गोपालकृष्णन ने कहा कि सभी घायलों को मलप्पुरम और कोझिकोड के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनके बेहतर इलाज का हरसंभव प्रयास किया जा रहा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान कोझिकोड रनवे पर फिसला, पायलट सहित 15 की मौत
18 people, including two pilots, have lost their lives, it is unfortunate. 127 people are at hospitals, others have been released: Hardeep Singh Puri, Civil Aviation Minister on #AirIndiaExpress flight that crash-landed at Kozhikode International Airport in Karipur yesterday pic.twitter.com/af6xGMdKEr
— ANI (@ANI) August 8, 2020
केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
केरल विमान हादसे से हिला बॉलीवुड, अक्षय कुमार सहित अन्य सेलेब्स ने ट्विटर पर जताया दुख
नागर विमानन महानिदेशालय ने बताया कि दुबई से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोझिकोड हवाई अड्डे पर शाम 19:41 बजे हवाई अड्डे के रनवे 10 से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त होकर दो टुकड़ों में टूट गया। उसने बताया कि विमान में 174 यात्री, 10 शिशु, दो पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।
राष्ट्रीय आपदा माेचन बल (एनडीआरएफ) की टीम स्थानीय लोगों और पुलिस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।