Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 18 लोगों की मौत

18 people died in blast in firecracker factory

18 people died in blast in firecracker factory

बनासकांठा । गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। जिस समय ये हादसा हुआ, फैक्ट्री के अंदर 30 मजदूर काम कर रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है। फैक्ट्री के अंदर लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम जुटी है।

बनासकांठा में डीसा कस्बा है। मंगलवार सुबह नौ बजे यहां पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) से धमाके की आवाजें सुनाई देने लगीं। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पटाखा फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही थीं। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के साथ एसडीआरएफ की टीम को दी गई।

हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि फैक्ट्री के अंदर दीवारें ब्लास्ट से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। टीन शेड बिखरे हुए हैं। धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक,धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ब्लास्ट से इलाका दहल गय़ा।

जिस फैक्ट्री (Firecracker Factory) में हादसा हुआ है, उसका नाम दीपक ट्रेडर्स है। यहां पटाखे बनाए जाते थे। हादसे के बाद फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया है। मौके पर डीएम माहिर पटेल मौके भी पहुंचे हैं। ये पता लगाया जा रहा है कि इस फैक्ट्री को पटाखा बनाने का लाइसेंस मिला था या नहीं। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

नोएडा के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लाई भीषण आग, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी के मुताबिक, इस हादसे में फैक्ट्री का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मलबे में अब भी कुछ लोग दबे हैं। घायलों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Exit mobile version