Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाढ़ से J&K और हिमाचल में 18 लोगों की मौत, उत्तराखंड में 80 गांवों का संपर्क टूटा

नई दिल्ली. पूरे देश में बारिश और बाढ़ कहर बनकर टूट पड़ी है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई और 50 अभी भी लापता हैं। उत्तराखंड में ऋषिकेश-चीला मार्ग पर बीन नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे 80 गांवों से संपर्क टूट गया है। इधर राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि 1 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा।

इस राज्य में मेहरबान हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

किस्तवाड़ा में बादल फटने से 8 लोगों की मौत

जम्मू के किश्तवाड़ जिले के होंजार गांव में बुधवार को बादल फटने से बाढ़ आ गई। इसमें छह से आठ घर बह गए। मलबे से 8 शव बरामद हो चुके हैं। उधर करगिल में दो जगह बादल फटने से मिनी पॉवर प्रोजेक्ट और एक दर्जन घरों को नुकसान हुआ है।

हिमाचल में बाढ़ से 10 लोगों की मौत

हिमाचल के आपदा प्रबंधन निदेशक एसके मोख्ता ने बताया कि लाहौल-स्पीति के तेजिंग नाले में बाढ़ आने से 10 लोग बह गए। इनमें 7 शव बरामद हुए हैं, वहीं, तीन अभी लापता हैं। चंबा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुल्लू में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी और दिल्ली के पर्यटक सहित चार लोग लापता हैं। कुल्लू में मणिकरण के पास ब्रह्मगंगा में जलस्तर बढ़ने से मां-बेटे बह गए।

उत्तराखंड के 80 गांवों से संपर्क टूटा

गंगोत्री धाम के पास नदी में पहाड़ गिरने और तेज बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं ऋषिकेश-चीला मार्ग पर बीन नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। इससे 80 गांवों से संपर्क टूट गया है। मसूरी के केम्प्टी फाल्स में भी जलस्तर बढ़ गया है।

जज उत्तम आनंद के मौत का CJI ने लिया संज्ञान, तीन संदिग्ध गिरफ्तार

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण बुधवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। धौलपुर में 39 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि जयपुर में भी दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग का कहना है कि एक अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा।

Exit mobile version