Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में 18 वैकेंसी, जानें योग्यता समेत जरूरी बातें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य विभाग, उच्च शिक्षा, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग एवं उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में रिक्त 18 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021 है।

पद व योग्यता

कीट विज्ञानी – 1

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कीट विज्ञान विषय के साथ विज्ञान स्नातकोत्तर (एम०एस०सी०) (कृषि) की उपाधि।

सहायक निदेशक मत्स्य- 6

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से मत्स्य पालन में विशेषज्ञता के साथ प्राणि विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता या (दो) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से मत्स्य विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता या (तीन) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से मत्स्य विज्ञान में चार वर्ष की स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता

SSC CGL में जल्द निकलेंगी बंपर भर्तियां, ssc.nic.in पर चेक करें नोटिफिकेशन

कुल सचिव- 2

स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अर्हता, हिन्दी तथा अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान।

किसी विश्वविद्यालय, राजकीय कार्यालय या उच्च शिक्षा के संस्थान में प्रशासकीय एवं पर्यवेक्षण स्तर का अथवा किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में शिक्षण का न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव।

सहायक रसायनज्ञ- 1

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में कुल कम से कम पचास प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि और सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष अनुभव।

uppsc up nic in

सहायक भू-वैज्ञानिक- 1

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से भूविज्ञान में अथवा अनुप्रयुक्त भूविज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि या इण्डियन स्वूâल आफ माइन्स एण्ड अप्लाइड जियालोजी धनबाद से अनुप्रयुक्त भूविज्ञान में कुल कम से कम पचास प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा।

प्रधानाचार्य- 1

एम०डी०/एम०एस० या एम०सी०आई० द्वारा मान्य समकक्ष अर्हता।

किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कालेज/संस्थान में आचार्य/सहआचार्य/रीडर के रूप में कम से कम 10 वर्ष का अध्यापन अनुभव, जिसमें से कम से कम 5 वर्ष आचार्य के रूप में होना आवश्यक है।

सहायक समाजशास्त्री- 1

समाजशास्त्र या सामाजिक कार्य (सोशल वर्कस) में प्रथम या उच्च द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि और सामाजिक कार्य में २ वर्ष का व्यावहारिक अनुभव। टिप्पणी- उच्च द्वितीय श्रेणी कुल योग के ५५ प्रतिशत से अधिक अंक से होगी।

प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक की सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

सहायक वास्तुविद नियोजक- 1

किसी मान्यता प्राप्त संस्था से आर्किटेक्‍चर अथवा सिविल इंजी० में डिग्री।

टाउन एण्ड कन्ट्री/रीजनल प्लानिंग में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डिग्री अथवा डिप्लोमा अथवा निम्नलिखित संस्थाओं में से कम से कम एक संस्था की सदस्यता – (क) इन्स्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स (इण्डिया) (ख) इन्स्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स (अमेरिका) (ग) इन्स्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स (लन्दन)।

Exit mobile version