Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेयरी फार्म में लगी भीषण आग, 18000 गायों की जिंदा जलकर मौत

Dairy Farm

18000 cows burnt alive in dairy farm fire

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास स्थित एक डेयरी फार्म (Dairy Farm) में विस्फोट और आगजनी से करीब 18000 गायों (Cows) की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को कई घंटे मेहनत करनी पड़ी। हादसे में एक शख्स भी झुलस गया। फिलहाल, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

USA टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट सोमवार को टेक्सास के डिमिट (Dimmitt) में साउथ फोर्क डेयरी फार्म (Dairy Farm) में हुआ था। शुरू में किसी को अंदाजा नहीं था कि यह इतना विकराल रूप ले लेगी। लेकिन दिन बीतने के साथ जब मवेशियों के शव निकलने शुरू हुए तो लोगों की आंखें फटी रह गईं। बताया गया कि देर शाम तक 18 हजार के करीब गायों की मौत हो चुकी है।

अधिकांश गायें होलस्टीन और जर्सी गायों का मिश्रण थीं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि विस्फोट की शुरुआत कैसे हुई। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि यह किसी उपकरण में आई खराबी से हो सकता है। आग के कारणों की जांच टेक्सास के अग्निशमन अधिकारी करेंगे।

हादसे को लेकर डिमिट के मेयर रोजर मेलोन ने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा हादसा पहले कभी यहां हुआ है। यह एक दिल दहलाने वाली त्रासदी है।’ वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने तेज आवाज सुनी और फिर कुछ ही देर बाद धुएं के गुबार को उठते हुए देखा।

असद के जनाजे में पहुंच सकती है शाइस्ता, अलर्ट मोड पर पुलिस

फायर ब्रिगेड टीम के एक अधिकारी ने बताया कि इस आगजनी में कोई भी इंसान हताहत नहीं हुआ है। डेयरी फार्म (Dairy Farm) का एक कर्मचारी अंदर फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया। हालांकि, वो गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Exit mobile version