Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 184 नये मामले आये : अमित मोहन प्रसाद

अमित मोहन प्रसाद Amit Mohan Prasad

अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में इससे संक्रमित 184 नये मामले आये हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को संवाददाताओं ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1,02,326 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 2,80,92,122 सैम्पल की जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 184 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 5,007 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1341 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 420 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं।

सामुदायिक स्वास्थय अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, 40 हजार तक सैलरी

प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,116 लोगों ने तथा अब तक कुल 4,65,765 लोगाें ने चिकित्सीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 462 तथा अब तक कुल 5,86,967 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,623 क्षेत्रों में 5,10,334 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,16,908 घरों के 15,25,99,402 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का अगला चरण चार व पांच फरवरी को होगा, जिसमें छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मी का टीकाकरण किया जायेगा। पांंच फरवरी को ही फ्रंट लाइन कर्मियों के भी कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

Exit mobile version