उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1894 नये संक्रमित मिलने में राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,991 हो गयी है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने शनिवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1894 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,991 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
उन्हाेंने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण का रिकवरी दर 93.95 प्रतिशत है जबकि पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत है। राज्य में कल एक दिन में कुल 1,61,081 सैम्पल की जांच की गयी।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17.14 के पार, 15.69 लाख मरीज रोगमुक्त
आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से 65,712 ट्रूनेट मशीन के द्वारा 2042 तथा रैपिड एन्टिजन किट द्वारा 93,327 टेस्ट किये गये। प्रदेश में अब तक कुल 1,59,23,624 सैम्पल की जांच की गयी है।
श्री कुमार ने बताया कि वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों में 10,408 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने बताया कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण न बढ़े इसके लिए सभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी एवं सर्तकता के साथ कोविड-19 के गाइडलाइन मास्क का प्रयोग, बार-बार हाथ धोने तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। राज्य में हाॅटस्पाॅट के 8245 एरिया है तथा कन्टेनमेंट के 8620 जोन हैं।