Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीन बॉर्डर पर सड़क निर्माण में लगे 19 मजदूरों की डूबने से मौत

drowning

19 laborers died due to drowning

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में कुमी नदी में डूबने की वजह से 19 मजदूरों की मौत की आशंका जताई गई है। ये मजदूर चीन बॉर्डर (China Border) के पास सड़क निर्माण का काम करते थे। ईद के मौके पर असम जाना चाहते थे, कॉन्ट्रैक्टर से प्रार्थना भी की गई थी। लेकिन जब मांग नहीं मानी गई, सभी पैदल ही असम के लिए निकल लिए। उसी रास्ते में मजदूरों के साथ ये हादसा हुआ है।

जानकारी मिली है कि ये सभी BRO द्वारा सड़क निर्माण के लिए अरुणाचल लाए गए थे। ईद के मौके पर उन्हें असम में अपने घर जाना था। कॉन्ट्रैक्टर से कई बार बोला गया था कि मजदूरों को छुट्टी दे दी जाए। लेकिन जब कॉन्ट्रैक्टर नहीं माना, तब ये सभी मजदूर पैदल ही असम के लिए निकल लिए। जो खबर मिली है कि उसके मुताबिक ये मजदूर अरुणाचल के kurung kumey जिले के जंगलों में खो गए थे।

मोदी सरकार ने गठित की MSP कमेटी, SKM के तीन सदस्य भी होंगे शामिल

अभी के लिए डिप्टी कमीशनर को मौके से सिर्फ एक ही शव बरामद हुआ है, लेकिन स्थानीयों के मुताबिक सभी मजदूरों की मौत हो चुकी है। कल एक और टीम घटनास्थल पर भेजी जाएगी और बाकी मजदूरों को खोजने का प्रयास रहेगा।

जानकारी सिर्फ इतनी मिली है कि पिछले एक हफ्ते से ये सभी मजदूर गायब चल रहे थे। वे ईद मनाने के लिए असम पैदल निकल चुके थे। बीच रास्ते में ही उनके साथ ये बड़ा हादसा हो गया।

यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि अरुणाचल प्रदेश में इस समय भारी बारिश का दौर जारी है। आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है। इसी वजह से नदियों का जलस्तर पहले से ही ज्यादा चल रहा है और अगर कोई डूब जाए तो उसे बचाना बड़ी चुनौती साबित होता है।

Exit mobile version