नई दिल्ली| आईपीएल के 13वें सीजन के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाबाद पवेलियन लौटे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हैदराबाद के लिए इस मैच में अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले युवा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने दिया बड़ा बयान
प्रियम गर्ग ने अपने आइपीएल करियर का पहली फिफ्टी 23 गेंदों पर पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक साथ पीछे छोड़ दिया। इस लीग में विराट कोहली व रोहित शर्मा दोनों ने ही अपना सबसे तेज अर्धशतक 24-24 गेंदों पर ही पूरा किया है।
उनकी यह पारी इसलिए भी बेहद खास रही क्योंकि उनकी टीम एक समय में 69 रन पर अपने 4 टॉप बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी। टीम के तूफानी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए तो वहीं मनीष पांडे ने 29 रन बनाए। इसके बाद डेविड वॉर्नर 28 रन पर आउट हो गए तो केन विलियमसन भी 9 रन बनाकर रन आउट हो गए। टीम को स्कोर की जरूरत थी और ऐसे समय पर प्रियम ने अच्छी बल्लेबाजी की।