Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उप्र के 44 प्रमुख मार्गों के लिए 193 करोड़ 15 लाख की धनराशि अवमुक्त

Deputy CM Keshav Maurya expressed grief

Deputy CM Keshav Maurya expressed grief

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में 44 राज्य, प्रमुख एव अन्य जिला मार्गों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य के लिए शर्तों के तहत 193करोड़ 15 लाख 34हजार की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की गई है।

लोक निर्माण विभाग सूत्रों के अनुसार इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया है। उन्होंने बताय कि यह कार्य मुजफ्फरनगर, वाराणसी, सुल्तानपुर, अयोध्या,बदायूं, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, कन्नौज, जौनपुर, आगरा, बस्ती, गाजीपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, रामपुर, कानपुर नगर, मथुरा, मुरादाबाद, चंदौली, कुशीनगर व अमरोहा जिलो में चल रहे हैं।

कानपुर में स्थापित होगा मेगा लेदर फुटवियर एण्ड एसेसरीज क्लस्टर : सहगल

इस संबंध में जारी शासनादेश में प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि चालू कार्यो के लिए आवंटित धनराशि का व्यय/उपयोग वित्त विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, ज्ञापन तथा बजट मैनुअल एवं वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों/स्थाई आदेशों आदि का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

उपमुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों की गुणवत्ता व मानको का विशेष रुप से ख्याल रखा जाए तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य अनिवार्य रूप से पूरे कराये जांय।

Exit mobile version