कोरोना वायरस के नये रूप से विश्व में बढ़ी चिंताओं के बीच भारत में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने का सिलसिला जारी है जिससे सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं तथा इनकी संख्या तीन लाख से नीचे आ गयी है।
महामारी की रफ्तार धीमी पड़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमण के दैनिक मामले कई महीने बाद 20 हजार से नीचे आ गये हैं और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी 500 से नीचे बनी हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19,556 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 75 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 30,376 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96.36 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.65 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 11,121 कम होकर 2.92 लाख पर आ गये और इसकी दर 2.90 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 301 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,46,111 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले कम हुए है।
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.80 करोड़ के पार, 3.19 लाख काल कालकवलित
ओडिशा में इस दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा 51 सक्रिय मामले बढ़े जबकि 309 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2801 हो गयी, वहीं करीब 3.22 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1839 हो गयी है।
महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामले 3274 कम हुए, जबकि 6053 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 60,593 हो गयी है, वहीं करीब 17.90 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में 55 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,801 हो गया है।
केरल में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1098 घटे हैं, जबकि 4494 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 60,670 रह गये हैं तथा 27 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2843 हो गयी। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6.45 लाख से अधिक हो गयी।
भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टक्कर लगने के बाद कार में लगी आग, पांच लोग जिंदा जले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 893 कम होकर 9,255 रह गयी। वहीं 27 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,304 हो गयी है। दिल्ली में 5.98 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 496 घटकर 14,020 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,016 पर पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.84 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3992 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7078 लोगों की मौत हुई है और 8.67 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 423 सक्रिय मामले घटे हैं और इनकी संख्या 16,822 रह गयी है। इस महामारी से 8212 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.50 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।
AMU के शताब्दी वर्ष समारोह को पीएम मोदी करेंगे संबोधित, 56 साल बाद ऐसा मौका
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9495 रह गयी है तथा अभी तक 11,995 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.86 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6569 रह गए हैं और 1518 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.74 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 16,903 रह गये हैं और 9401 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.12 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 5408 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.52 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5212 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 11,054 रह गयी है तथा अब तक 2.17 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3901 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा: तेज रफ्तार बस ट्रक से टकराई, 11 घायल
छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 16,060 रह गये हैं और 2.49 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3199 मरीज जान गंवा चुके हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 11,625 रह गये हैं तथा 4241 लोगों की मौत हुई है और 2.20 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 4991 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1358 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.40 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2832, राजस्थान में 2626, जम्मू-कश्मीर में 1844, उत्तराखंड में 1426, असम में 1020, झारखंड में 1011, हिमाचल प्रदेश में 885, गोवा में 723, पुड्डुचेरी में 627, त्रिपुरा में 380, मणिपुर में 337, चंडीगढ़ में 310, मेघालय में 134, लद्दाख में 125, सिक्किम में 124, नागालैंड में 73, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में सात तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।