Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 1985 नये मामले, 5.20 लाख मरीज रोगमुक्त

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1985 नये मामले आये हैं ।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,71,816 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,99,60,393 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1985 नये मामले आये हैं। राज्य में 22,665 कोरोना के एक्टिव मामले में से 10,653 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

जमीनी विवाद में चाची को गाड़ी से रौंदा, हत्यारोपी भतीजा फरार

निजी चिकित्सालयों में 2135 लोग ईलाज करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं । रिकवरी का प्रतिशत 94.46 है। अब तक कुल 5,20,637 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं ।

श्री प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,68,600 क्षेत्रों में 2,99,18,389 घरों के 14,60,94,538 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

Exit mobile version