Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त, भारत दूसरा मैच 51 रनों से हारा

ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त 2-0 lead in Australia's ODI series

ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के दम पर न सिर्फ दूसरे वन-डे में भारत को 51 रन से हराया दिया है, बल्कि तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ के 64 गेंद में बनाए गए शतक के बूते ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 338/9 ही बना सकी।

भोपाल बनेगा विकास और कानून व्यवस्था का मॉडल : शिवराज सिंह चौहान

आस्ट्रेलिया ने आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 51 रनों से हरा दिया। इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 338 रन ही बना पाई।

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली। लोकेश राहुल ने 76 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर डेविड वार्नर, एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ का बल्ला चला। वार्नर ने 77 गेंदें पर 83 रन बनाए। फिंच ने 60 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जमाया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 64 गेंदों पर 104 रन बनाए। अपनी पारी में स्मिथ ने 14 चौके और दो छक्के मारे।

भारतीय रेल जनता की है और जनता की रहेगी, नहीं होगा निजीकरण: पीयूष गोयल

मार्नस लाबुशैन भी अर्धशतक जमाने में सफल रहे। उन्होंने 61 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। ग्लैन मैक्सवेल 29 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए।

Exit mobile version