कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र में शराब की दुकान बंद कर बिक्री की नकदी लेकर घर जा रहे सेल्समैन को बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया। तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने 2.32 लाख नकदी से भरा बैग (loot) छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने बट मारकर सेल्समैन को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाते हुए पास के कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटैज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
नवाबगंज में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार गुप्ता कल्याणपुर केशव वाटिका के पास स्थित रमन कुमार के अंग्रेजी शराब ठेके में सेल्समैन का काम करते हैं। उसका एक दूसरा शराब ठेका भी कल्याणपुर के अशोक वाटिका के पास है। बुधवार की देर रात धर्मेंद्र दो दिन की शराब बिक्री का रुपया 2.32 लाख बैग में रखकर बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही वह आजाद नगर चौराहा लल्लनपुरवा के पास पहुंचा तभी पीछे से आए दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बदमाश उससे शराब बिक्री से भरा बैग छीनने लगे। विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर लहुलूहान कर दिया और नोटों भरा बैग छीन कर भाग निकले।
घायल हालत में लुटे सेल्समैन ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसीपी स्वरूप नगर, नवाबगंज थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस को मौके से एक कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें घटना कारित करते बदमाशों की हरकत कैद हुई है। पुलिस ने फुटेज निकलवाए हैं और फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की है।
इस संबंध में एसीपी स्वरूप नगर बृज नारायण सिंह ने बताया कि शराब सेल्समैन से लूट की घटना में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।