फतेहपुर। जिले में शुक्रवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक बड़ी लूट (Loot) को अंजाम दिया। घटना जाफरगंज थाना के गढ़ी रोड पर स्थित केदारडेरा गांव के नजदीक की है। बदमाशों ने केदारडेरा के पास एक लोडर चालक से दो लाख 40 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। चालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सीमा विवाद पर उलझी रही। हालांकि बाद में जाफरगंज पुलिस ने अपने क्षेत्र में घटना होना स्वीकार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के लालूगंज निवासी विश्वास गुप्ता की कस्बे में घरेलू उत्पाद की एजेंसी है। इनके यहां जहानाबाद कस्बा निवासी कल्लू लोडर चालक है। आज लोडर से जाफरगंज निवासी एजेंसी के सेल्समैन गोपाल असिस्टेंट सौरभ माल उतारकर बकाया वसूली करने के बाद लोडर से जहानाबाद वापस आ रहा था। जैसे ही दोपहर एक बजे के करीब चालक सहित तीनों लोडर सवार गढ़ी रोड स्थित केदार डेरा गांव के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे वैन पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया।
एजेंसी मालिक विश्वास गुप्ता ने बताया कि वैन सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर चालक के सीट के नीचे बैग में रखे 2.40 लाख रुपये और सेल्समैन व सहायक के दो मोबाइल फोन लूटकर मौके से भाग गए। चालक ने पुलिस और मालिक को लूट की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची जाफरगंज व चांदपुर थाना पुलिस सीमा विवाद पर उलझी रही। अंततः जाफरगंज थाना पुलिस ने घटना अपने क्षेत्र की मानते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि लूटे गए मोबाइल सर्विलांस में लगाकर घटना की जांच की जा रही है।तहरीर मिलने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।