बिजनौर। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में सात माह से फरार चल रहे ढाई लाख रुपये के इनामी बदमाश आदित्य राणा (Aditya Rana ) को पुलिस ने मंगलवार की देर रात को मुठभेड़ में मार गिराया। एनकाउंटर के दौरान पांच पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बुधवार को बताया कि देर रात को आदित्य राणा अपने गिरोह सहित चौकी बुढ़नपुर क्षेत्र में होने की जानकारी स्योहारा थाना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने स्वॉट टीम के साथ इलाके में घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंका। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है। साथी के घायल होने पर बाकी बदमाश भाग निकले। इस दौरान पांच पुलिस कर्मी घायल हुए है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान स्योहारा के गांव राना नगंला निवासी आदित्य राणा (Aditya Rana ) के रूप में हुई है। उस पर हत्या, लूट सहित 43 मुकदमें दर्ज थे, जिसमें छह हत्या, 13 लूट के मुकदमे शामिल हैं।
इंडियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, एक दिन पहले मिला था 10 हैंड ग्रेनेड का जखीरा
एसपी ने बताया कि आदित्य पुलिस अभिरक्षा से दो बार 2017 व 2022 में फरार होने में सफल रहा था। दूसरी बार 23 अगस्त 2022 को जनपद के शिवालाकंला थाने में दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए पुलिस आदित्य को लखनऊ जेल से बिजनौर लाई थी। यहां से लौटते समय शाहजहांपुर में रेड चिली ढाबे से पुलिस को चकमा देकर आदित्य (Aditya Rana ) फरार हो गया था। तभी से पुलिस आदित्य की तलाश में लगी हुई थी। उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित था। इस गिरोह के पुलिस ने 48 सदस्य चिन्हित किए हुए है, जिनमें छह की गिरफ्तारी की जा चुकी है, बाकी फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जंगल में कम्बिंग कर रही है।