Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों पर कसा शिकंजा, आरोपियों पर हुआ 2.50 लाख का इनाम

Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case

प्रयागराज। जनपद का चर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में शामिल सभी शूटरों पर 50 हजार से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए का इनाम कर दिया गया है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने इनाम बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिस पर मुहर लग गई है। कुल 5 लोगों पर को वांटेड बताया गया है। इसमें अतीक अहमद के बेटे असद का नाम भी शामिल है। फिलहाल सभी शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)  से जुड़े सभी अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की 10 टीमें लगी हुई हैं। यूपी पुलिस पहले ही एक आरोपी अरबाज का एनकाउंटर कर चुकी है। साथ ही बचे हुए आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे बढ़ाकर अब ढाई-ढाई लाख रुपए कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद साफ हुआ है कि घटना के बाद आरोपियों के फरार होने में 2 फॉर्च्यूनर, एक क्रेटा और एक जेस्ट कार का इस्तेमाल हुआ था। इन 4 गाड़ियों से अपराध को अंजाम देने के बाद बदमाश अलग-अलग दिशाओं में फरार हुए हैं। सभी गाड़ियों पर अलग-अलग फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थीं। एक फॉर्च्यूनर पर तो लोडिंग गाड़ी की नंबर प्लेट को लगाकर शूटर फरार हुए हैं।

प्रयागराज से फरार होने के बाद शूटर पहले से ही तय किए अपने अड्डे में जाकर बैठ गए हैं और किसी के भी संपर्क में नहीं हैं। पुलिस को शक है कि घटना को अंजाम देने के साथ-साथ एस्केप प्लान भी फुलप्रूफ बनाया था।

क्या है उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) ?

गौरतलब है कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की बीते सप्ताह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

Exit mobile version