बागपत जिले के लोयन गांव के बिट्टू हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का राजफाश कर दिया है। पुलिस का दावा है कि शराब के नशे में मारपीट के बाद आरोपितों ने बिट्टू की हत्या कर दी। घटना के तीन आरोपित अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पांच नवंबर की शाम नीटू, प्रमोद और सुभाष शराब पी रहे थे। इसी दौरान शराब के नशे में नीटू की प्रमोद और सुभाष के साथ मारपीट हो गई। उसके बाद रात लगभग आठ बजे गांव में राजकुमार के घर के सामने प्रमोद, सुभाष, रवि, सुबोध और दीपक ने बिट्टू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गोली प्रमोद ने चलाई थी। दीपक बिट्टू को घर से बुलाकर लाया था। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। घटना का मुकदमा बिट्टू के भाई रविंद्र ने पांचों के खिलाफ दर्ज कराया था।
मंगलवार को ट्योढ़ी गांव के बस स्टैंड के पास से प्रमोद और सुभाष को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना के बाद से आरोपित गांव के जंगल में छिपे हुए थे। दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जिला कारागार भेज दिया गया है।