भदोही। जिले में होली (Holi) के मौके पर मोबाइल (Mobile) की खरीद पर दो बीयर मुफ्त देने का प्रचार करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रेवड़ा पारसपुर के पास स्थित एक मोबाइल शॉप का है।
दरअसल, यहां दुकानदार ने प्रचार किया कि उसकी दुकान से एक एंड्रॉइड मोबाइल की खरीद पर दो बीयर की बोतल मुफ्त दी जाएगी। दुकानदार ने बकायदा मोबाइल के साथ बीयर की फोटो लेकर उसे वायरल भी कर दिया था। दुकानदार ने इस स्कीम को होली बंपर धमाका का नाम दिया था।
इस शुभ मुहूर्त में किया जाएगा होलिका दहन, बन रहे हैं पांच महायोग
मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर मोबाइल (Mobile) दुकानदार राजेश मौर्य को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाई की गई है। पुलिस ने बताया की इस तरह के प्रचार से होली पर शांति भंग होने की प्रबल संभावना थी, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।