Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कूल वैन पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो मासूम बच्चों की मौत

Firing

Firing

पंजाब। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 22 अगस्त को एक स्कूल की वैन पर बदमाशों ने हमला कर दिया। शूटरों ने स्कूल वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां (Firing)  चलाई। इस घटना में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह घटना लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में घटी। पुलिस के मुताबिक स्कूल वैन बच्चों को उनके स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी अज्ञात शूटरों ने उस पर फायरिंग (Firing) कर दी।

पुलिस ने इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि हमले में 5 से 10 साल की उम्र के करीब सात बच्चे घायल हो गए थे। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो मासूमों ने दम तोड़ दिया, जबकि और दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सरदार ग्यास गुल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

अब पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है कि क्या यह कोई आतंकवाद से जुड़ी घटना है या फिर स्कूल वैन के ड्राइवर की किसी से दुश्मनी थी। गृह मंत्री मोहसिन नकवी और पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने घटना पर संज्ञान लिया और कहा कि स्कूल वैन को निशाना बनाने के इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस को शूटरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

दुष्कर्म पीड़िता नर्स की फिर बिगड़ी हालत, डीजीपी ने मांगी रिपोर्ट

इस बीच पंजाब के महानिरीक्षक डॉक्टर उस्मान अनवर ने भी हमले पर संज्ञान लिया और रावलपिंडी के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने अटक डीपीओ को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। पुलिस की फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना कर जांच में जुट गई है।

Exit mobile version