Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नक्सलियों के IED ब्लास्ट में CRPF के 2 जवान घायल, सर्च अभियान तेज

Explosion

Explosion

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी बम ब्लास्ट हो गया है। इस ब्लास्ट की चपेट में सीआरपीएफ के 2 जवान आ गए हैं

। मोदक पाल थाना क्षेत्र के हल्बा पारा में सीआरपीएफ के जवान रोड ओपनिग के लिए निकले थे। इसी दौरान ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट में जवान बालकिशन और सनी दुल इस्लाम घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। बीजापुर एएसपी पंकज शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है। आईईडी ब्लास्ट के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। जवानों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बीजापुर जिले के आवापल्ली इलाके के चिनाकोडपाल और मुरकीनार के बीच प्रेशर आई ई डी में ब्लास्ट होने से सी आर पी एफ के दो जवान जख्मी हो गए। बीजापुर जिले के एडिशनल एस पी पंकज शुक्ला के मुताबिक सी आर पी एफ 170 बटालियन की ई कंपनी पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी। इसी बीच माओवादियों के द्वारा लगाए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में दो जवान आ गए।

नरम पड़े सिद्धू के तेवर, सीएम चन्नी से मिलने को हुए तैयार

एएसपी शुक्ला ने बताया कि घायल जवान कॉन्स्टेबल बालकृष्ण और सनी दुल इस्लाम को बीजापुर जिले के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो घायलों का इलाज जारी है। उधर घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम दल बल के साथ पहुंच गई है। इलाके में सर्चिंग तेज है।

गौरतलब है कि इसी सप्ताह दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के प्रतिनिधियों की बैठक ली थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा पर नकेल कसने का दावा किया गया था। इन दावों के बीच नक्सलियों ने आज फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। राहत की बात है कि इस वारदात में सुरक्षा बल के जवानों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

Exit mobile version