Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखचचे, 2 इंजीनियर की दर्दनाक मौत

Road Accident

Road Accident

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बेहद दर्दनाक हादसा (Road Accident) सामने आया है। रविवार को जिले के मोदीनगर में एक तेज रफ्तार वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि छत काटकर घायलों को कार से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम को बेहद मशक्कत करनी पड़ी।

दरअसल, रोहतक किलोई के रहने वाले 37 साल के पुष्पेंद्र एचआईडीसी में इंजीनियर हैं। अर्बन स्टेट में पदस्थ जूनियर इंजीनियर दीपक हुड्डा (29 साल) कार में सवार थे। दोनों ही अपने साथियों उदय और लोकेश के संग पानीपत से रोहतक होते हुए हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से होते हुए गंग नहर पटरी के रास्ते से हरिद्वार की तरफ बढ़ रहे थे, उसी दौरान रात 11:45 पर गंग नहर पटरी पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें इतनी जोरदार टक्कर मारी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

बरेली-नैनीताल हाई-वे पर ट्रक और ट्राली की भिड़ंत में छह श्रद्धालुओं की मौत, 37 घायल

यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार को छत काटकर घायलों को बाहर निकालना पड़ा। इसके बाद घायलों को अस्पताल रेफर किया गया, जहां पुष्पेंद्र और दीपक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बुरी तरह जख्मी उदय और लोकेश मेरठ के अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।

इस घटना के बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी और चालक वहां से फरार हो गया। गाजियाबाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से वाहन की तलाश करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाले वाहन और कार दोनों ही रफ़्तार बहुत तेज थी, इसलिए इस हादसे ने खतरनाक रूप ले लिया।

Exit mobile version