Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्रों से भरी ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत

Road Accident

road accident

औरैया। जिले में केंद्रीय विद्यालय दिबियापुर से परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों से भरी ऑटो में एक ट्रक ने टक्कर (Collision) मार दिया। इस हादसे में ऑटो चालक और एक छात्र की मौत (Death) हो गई है। जबकि ऑटो सवार सात बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची औरैया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर की है। घटना के वक्त केंद्रीय विद्यालय से परीक्षा देकर बच्चे ऑटो से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो प्लास्टिक सिटी मोड़ के पास पहु्ंची, एक ट्रक ने इन्हें टक्कर (Collision) मार दिया। इससे ऑटो सड़क पर पलट गई। इससे ऑटो में सवार सभी छात्र घायल हो गए। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया और घायलों को ऑटो से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने ऑटो चालक और एक छात्र को मृत घोषित कर दिया है। वहीं बाकी छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही सीएमओ खुद मौके पर पहुंच गए। एसडीओ और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों की कुशलक्षेम पूछी। अधिकारियों ने सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मृत बच्चे के परिजनों को बड़ी मुश्किल से धीरज बंधाया।

ब्रूनो के बाद ‘टाइगर’ की भी मौत, भूख-प्यास से अतीक के कुत्तों का हो गया है ऐसा हाल

सीओ सिटी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और सभी घायलों का उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृत छात्र की पहचान नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले अमन वर्मा के रूप में हुई है। वहीं ऑटो चालक की पहचान आशीष उर्फ टिंकू निवासी शहबदिया के रूप में हुई है।

Exit mobile version