Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खनन के दौरान चट्टान गिरने से 7 मजदूर दबे, 2 की मौत

rock fall

rock fall

नूंह। हरियाणा के नूंह में बॉर्डर पर स्थित बिजासना गांव में गुरुवार देर रात 11 बजे खनन (Minning) के दौरान पहाड़ की चट्टान (Rock Fall) गिर गई। अधिकारियों के मुताबिक, 7 मजदूर दब गए हैं। 10 से ज्यादा गाड़ियां भी चट्टान के नीचे हैं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। इनके नाम अजहरुद्दीन (अगोन) और शहजाद (निहारिका हरिया) हैं। दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।

बिजासना राजस्थान में स्थित है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए देर रात से ही बचाव का कार्य जारी है। अधिकांश लोग हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के रहने वाले हैं। ये सभी खनन के काम में जुटे हुए थे।

जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय 5 डंपर, 3 पॉपलैंड व 3 अन्य वाहन मौके पर खड़े हुए थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मौत की ट्रॉली: अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन महिलाओं की मौत, कई घायल

पहले सूचना थी कि हादसा हरियाणा की सीमा में हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि जिस पहाड़ की चट्‌टान गिरी, वो राजस्थान की सीमा में है।

Exit mobile version