Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरोह के 2 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

arrested

arrested

गोंडा। हरियाणा व जिले पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्राज्यीय दो शातिर चोरों को गिरफ्तार (Arrested) कर पुलिस ने उनके पास से 5 लाख के सोने-चांदी के आभूषण तथा एक बाइक बरामद किया है।

जनपद के धानेपुर थाना के गांव बलदूपुरवा बनगाई निवासी राज कपूर बरुवार व मनकापुर थाना के गांव भिटोरा निवासीराम भवन बरुवार ने हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम स्थित रिलायंस ट्रेडर्स माल के ज्वेलरी से 5 लाख के सोने चांदी के आभूषण की चोरी कर वहां से फरार हो गए थे। जिनके विरुद्ध गुरुग्राम जनपद के डी एल एफ थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इन शातिर अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए हरियाणा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक गोंडा से संपर्क कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया था।

जिस पर एसपी ने एसओजी सहित दो टीमों का गठन कर मामले का अतिशीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस जिले में डेरा डाले हुए थी। बुधवार को हरियाणा पुलिस तथा जनपद पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से भारी संख्या में आभूषण व एक बाइक बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि हरियाणा व जिले पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरों के एक गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसमें 2 लोगों राज कपूर बरुवार तथा रामभवन बरुवार को गिरफ्तार किया गया है। इन दो शातिर अभियुक्तों द्वारा गुरुग्राम के रिलायंस ट्रेडर्स माल स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने के बाद वहां से फरार हो गए थे।

इन दोनों चोरों को आज गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 5 लाख से अधिक सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। इसमें एक अभियुक्त का पुराना इतिहास भी रहा है। यह भी जानकारी हासिल की जा रही है कि इनके द्वारा देश के अन्य प्रदेशों में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इन बदमाशों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीटा एक्ट व गैंग पंजीकरण की भी कार्यवाही की जाएगी। इस कार्य के लिए हरियाणा व जिले की पुलिस को पुरस्कार भी दिया जा रहा है।

Exit mobile version